VIDEO: प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव टी रविकांत का मैराथन दौरा, नई जिम्मेदारी के बाद पहली बार SMS अस्पताल पहुंचे रविकांत

जयपुर: प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी संभालने के बाद वरिष्ठ आईएएस टी रविकांत ने आज एसएमएस अस्पताल का मैराथन दौरा किया. सबसे पहले उन्होंने अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और फिर करीब दो घंटे तक ओपीडी से लेकर आईपीडी की व्यवस्थाएं देखी, साथ ही आईपीडी टॉवर, कार्डिक टॉवर समेत अन्य प्रोजेक्टस का भी अवलोकन किया.

पहले ही दौरे में छा गए टी रविकांत !
प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव टी रविकांत का SMS हॉस्पिटल का दौरा
करीब ढाई घंटे में अस्पताल के चप्पे-चप्पे का टी रविकांत ने किया निरीक्षण
शुरूआत में वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ टी रविकांत ने ली पहले मैराथन बैठक
इसके बाद सीधे रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे टी रविकांत
ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर टी रविकांत ने देखी पर्ची कटने की प्रक्रिया
साथ ही ओपीडी पर्ची पर उपलब्ध कराई जा रही सभी जानकारियों की जांची
इसके बाद उन्होंने ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने की व्यवस्था को देखा
साथ ही मौजूदा व्यवस्था में सुधार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिए निदेश
मैराथन दौरे में जिस तरह से टी रविकांत ने ओपीडी की पर्ची को बारीकी से देखा
और ओपीडी से लेकर आईपीडी में मरीजों के मूमेंट ट्रेक का किया अवलोकन
नए साहब की ये कार्यप्रणाली सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने बनी चर्चा का विषय
एक चिकित्सक ने तो दौरे में ही कह दिया कि अगर यूं ही चलेंगे बड़े साहब के दौरे
तो जल्द ही अस्पताल की व्यवस्थाओं में दिखेगा आमूलचुल परिवर्तन

कैसी ठीक होगी SMS अस्पताल की बीमारी ?
प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव टी रविकांत का SMS का दौरा
ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर मरीजों के हर मूवमेंट के ट्रेक का दौरा
ओपीडी में टूटी कुर्सियां,गिरती फॉल सीलिंग पर चिकित्सकों ने साधी चुप्पी
SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा के सामने ही दिखे हालात
अस्पताल में ओपीडी से आईपीडी तक हर जगह तीमारदार ही खिंचते दिखे स्ट्रेचर
ऐसे में सवाल ये कि आखिर CM की मंशा के अनुरूप कब होगी अस्पतालों की सूरत ?
क्या टी रविकांत कर पाएंगे अस्पताल की अव्यवस्थाओं का ट्रीटमेंट ?