भारतीय छात्रों की चीन वापसी की प्रक्रिया चल रही-Foreign Ministry

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय छात्रों की चीन वापसी की प्रक्रिया चल रही है. कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण दो साल से भी ज्यादा वक्त से हजारों भारतीय छात्र चीन वापसी में असमर्थ रहे हैं.

भारत लगातार चीन पर दबाव बना रहा था कि ये सभी छात्र लौट सकें और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारतीय छात्रों के चीन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा, सूचना के अनुसार,भारतीय छात्रों की चीन वापसी की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि बीजिंग में स्थित हमारा दूतावास चीनी पक्ष पर लगातार दबाव बना रहा है ताकि वे भारतीय छात्रों की जल्दी चीन वापसी की प्रक्रिया पूरी कर सकें. बागची ने कहा कि मैं छात्रों को सलाह दूंगा कि वे अपने विश्वविद्यालयों के संपर्क में रहें और चीन वापसी तथा वीजा पाने की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें. सोर्स-भाषा