मौसमी बीमारियों की जद में "राजस्थान" ! सर्दी के तेवरों के बीच घर-घर में फैली बीमारियां, विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर: सर्दी के शुरुआती तेवरों के साथ ही राजस्थान की जनता एकबार फिर मौसमी बीमारियों की चपेट में है. एक तरफ जहां घर-घर में सर्दी, खासी, जुखाम, बुखार के मरीज देखे जा रहे है, वहीं दूसरी ओर डेंगू, स्क्रब टाइफस समेत अन्य दूसरी बीमारियां भी एक्टिव मोड़ में है. आखिर प्रदेश में मौसमी बीमारियों की क्या है स्थिति, क्यों बेलगाम हो रही बीमारियां और कैसे रखे लोग स्वयं को बीमारियों से दूर, पढ़िए फर्स्ट इंडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

राजस्थान में कोरोना के केस भले ही डी-एक्टिव मोड पर आ गए है, लेकिन इसके साथ ही अब मौसमी बीमारियों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में सर्दी के शुरूआती तेवरों के साथ ही सर्दी, खासी, जुखाम, बुखार के अलावा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस के मरीज बढ़ने लगे है. हालांकि, सरकारी आंकड़ों पर गौर फरमाए तो सालाना डेटा में अधिकांश बीमारियां कंट्रोल में है, लेकिन फील्ड की स्थिति कुछ अलग ही नजर आ रही है. एसएमएस समेत जयपुर के अधिकांश सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी व आईपीडी में हाउसफुल जैसे हालात है. आईए आपको बताते है राजस्थान में मौसमी बीमारियों की सरकारी रिपोर्ट की बानगी. 

(राजस्थान में बड़ी बीमारियों का रिपोर्ट कार्ड)

बीमारी- स्वाइन फ्लू

वर्ष----केस-----मौतें
2022 -- 363 -- 11
2021 -- 20 -- 1
------
स्वाइन फ्लू के ये लक्षण: तीन से चार दिन तक खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, उल्टी, दस्त, पेटदर्द, बलगम में रक्त आना
- नाखूनों में नीलापन

स्वाइन फ्लू से बचाव: भीडभाड वाले स्थान पर जाने से बचे, यदि किसी भी तरह के लक्षण नजर आए तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श ले....
--------------
बीमारी- डेंगू

वर्ष ------ केस ----- मौतें
2022 -- 12310 -- 9
2021 -- 20141 -- 62

डेंगू के ये लक्षण: अचानक बुखार आना, सिर में आगे की तरफ तेज दर्द, आंखों के पीछे व आंखों के हिलने में दर्द, मांसपेशियों जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना व भूख न लगता

डेंगू से बचाव: घर में मच्छरों को न पनपने दें....किसी भी जगह पानी एकत्र न होने दें....पूरे शरीर को ढककर रहे....बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें
--------------
बीमारी- स्क्रब टाइफस

वर्ष - ----- केस ----- मौतें
2022 -- 1856 -- 27
2021 -- 1997 -- 6

स्क्रब टाइफस के ये लक्षण: सर्दी लगकर अचानक बुखार आना, सिर में दर्द, शरीर के ऊपर दाने, आंखों में जलन, मांसपेशियों में दर्द, सूखी खासी,  

स्क्रब टाइफस से बचाव: यह बीमारी माइट या पिस्सू के काटने से फैलती है...ऐसे में जरूरी है कि खेतों में काम करते वक्त पूरी बाहों के कपड़े पहने, कीटों से बचाने वाली क्रीम त्वचा पर लगाए.....घर या घर के आसपास चूहे ना होने दें....क्योंकि, चूहों के शरीर पर वे कीट रहते है, जिनसे स्क्रब टाइफस बैक्टीरिया फैलते है....
-------
बीमारी- मलेरिया

वर्ष - ----- केस ----- मौतें
2022 -- 1508 -- 00
2021 -- 925 -- 00

मलेरिया के ये लक्षण: बुखार, पसीना आना, शरीर में दर्द और उल्टी आना

मलेरिया से बचाव:  अपने आस-पास गंदगी और पानी इकठ्ठा न होने दें....बुखार जैसे लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें. 

हालांकि, सूबे के चिकित्सा विभाग का दावा है कि प्रदेशभर में पुख्ता मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन फील्ड में हालात ये है कि विभाग के पास बीमारियों के आंकड़े भी सटीक नहीं है. खुद चिकित्सक मानते है कि जितने केस सरकारी आंकड़ों में बताए जा रहे है, उससे काफी अधिक मरीज अस्पतालों में ट्रीटमेंट ले चुके है. ऐसे में अब उम्मीद है कि बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभाग सरकारी दावे के बजाय फील्ड में सर्विलास पर फोकस दें....ताकि इन बीमारियों की रोकथाम की जा सके.