मुंबई | सरकार के पीएसयू बैंकों के रीकैपिटलाइजेशन के एलान ने बाजार में जबरदस्त जोश भरने का काम किया है। निफ्टी पहली बार 10 हजार 300 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स भी पहली बार 33 हजार के पार कर गया है। निफ्टी ने आज 10 हजार 340.55 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ है, जबकि सेंसेक्स 33 हजार 117.33 का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।