जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी Sonam Kapoor, बहन रिया की फिल्म पर कर रहीं हैं काम

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में मां बनी है. सोशल मीडिया पर वह काफी चर्चा में रहती हैं और उनकी और उनके बच्चे की तस्वीरें आते ही वायरल होने लगती है. सोनम ने हाल ही में अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की लेकिन उसमें बच्चे का चेहरा नजर नहीं आ रहा था. अब सोनम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के फैंस के लिए यह खबर बहुत ही खास होने वाली है. बताया जा रहा है कि सोनम जल्द ही बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाली हैं. वह अपनी बहन रिया कपूर की फिल्म पर काम कर रही हैं. 1 साल के अंदर वह बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं. फिलहाल वह अपने बच्चे की तरफ पूरा ध्यान दे रही हैं.

साल 2018 में आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ शादी के बंधन में बंधी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है. सोनम की प्रेगनेंसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी और अब उनकी और उनके बेटे की तस्वीर अक्सर सामने आती हैं. सोनम कपूर ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है.