अधिक भीड़ के मद्देनजर मंगलुरु और मुंबई के बीच 9 दिसंबर से चलेगी विशेष ट्रेन

मंगलुरु: कोंकण रेलवे सर्दियों में यात्रियों की अधिक भीड़ के मद्देनजर मध्य रेलवे के साथ मिलकर मुंबई और मंगलुरु के बीच विशेष ट्रेन का संचालन करेगी. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि ट्रेन संख्या 01453 लोकमान्य तिलक (टी)-मंगलुरु जंक्शन स्पेशल (साप्ताहिक) नौ दिसंबर से छह जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक स्टेशन से रात सवा 10 बजे रवाना होगी.

अगले दिन शाम पांच बजकर पांच मिनट पर वह मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन संख्या 01454 मंगलुरु जंक्शन-लोकमान्य तिलक स्पेशल (साप्ताहिक) 10 दिसंबर से सात जनवरी तक हरेक शनिवार को मंगलुरु जंक्शन से शाम पौने सात बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.  सोर्स-भाषा