कड़ाके की सर्दी में ऊनी टोपियां , थर्मल पहनकर खेल रहे तमिलनाडु के क्रिकेटर

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुछ खिलाड़ी यहां रणजी मैच के दौरान कड़ाके की सर्दी से बचने के लिये ऊनी टोपियां पहकर खेल रहे हैं जबकि अधिकांश ने थर्मल पहन रखे हैं और ईयर प्लग भी लगाये हैं. तमिलनाडु के क्रिकेटर आम तौर पर सर्दियों में दिल्ली में खेलते समय ऊनी टोपी और थर्मल पहनते हैं.

तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने कहा कि एल विग्नेश को कान में कुछ दिक्कत हो रही थी तो उसने सभी के लिये मंकी कैप, थर्मल और ईयर प्लग का इंतजाम किया. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से पांच सितारा होटल तक सेंट्रल हीटिंग का इंतजाम था. टीम बस में भी यह बंदोबस्त था लेकिन कुछ ने टी शर्ट पहन रखी थी. टीम बस से उतरने के बाद ठंड का अहसास हुआ . दक्षिण भारत के लोगों को इतनी ठंड की आदत नहीं होती है. सोर्स-भाषा