Twitter Down: ट्विटर का सर्वर डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे अकाउंट लॉग-इन

नई दिल्ली: ट्विटर का सर्वर गुरुवार सुबह डाउन हो गया. कुछ यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. लोगों को ट्विटर इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. लोग ट्विटर पर लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं.  बता दें कि सर्वर डाउन होने के चलते यूजर्स ना ही अपना अकाउंट लॉग-इन कर पा रहे हैं और ना ही फीड्स को एक्सेस कर पा रहे हैं. यूजर्स को फीड एक्सेस करने पर स्क्रीन पर Error लिखा हुआ नजर आ रहा है.
May be an image of text that says 'Error Something went wrong, but don't fret Let's try again. it's not your fault. Refresh Log out'