Uttar Pradesh: गोरखपुर में राप्‍ती नदी में नाव पलटने से 2 युवकों की मौत, ग्रामीणों ने 5 लोगों को बचाया

गोरखपुर: गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में रविवार को राप्‍ती नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि ग्रामीणों ने एक महिला समेत पांच लोगों को बचा लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

गोरखपुर (दक्षिण) के पुलिस अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नेवार पट़टी गांव के पास राप्‍ती नदी में एक महिला समेत सात लोग नाव में सवार होकर उस पार पड़ोसी जिले देवरिया के भड़ीला गांव में चारा लेने जा रहे थे. इस बीच उफनाती लहरों में नाव डूबने लगी. नाव में सवार यात्रियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने चार पुरुषों और एक महिला को बचा लिया, लेकिन ब्रजेश यादव (22) और बलिराम सिंह (30) नदी में डूब गये. 

ग्रामीणों ने किसी तरह बलिराम सिंह को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. बृजेश यादव को दो घंटे बाद ढूंढ़ा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. सोर्स- भाषा