केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्यों की वित्तीय मजबूती बेहद जरूरी 

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजकोषीय मजबूती को आत्मनिर्भर भारत के लिए एक अहम घटक बताते हुए शनिवार को कहा कि कुछ राज्यों का गैर-जरूरी वस्तुओं के लिए अंधाधुंध उधार लेना और खर्च करना उनकी चिंता का विषय है.

सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि क्षमता से अधिक उधार लेने का प्रलोभन पीढ़ी-दर-पीढ़ी बोझ पैदा करेगा और देश की राजकोषीय सुदृढ़ता को प्रभावित करेगा.उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में इस तरह की अव्यावहारिक, गैर-जरूरी व्यय की प्रवृत्ति बहुत अधिक है.

भारतीय विचार केंद्रम में आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा कि केंद्र इस तरह उधार लेने के बारे में राज्यों से बात कर सकता है और उनसे सवाल कर सकता है लेकिन अनेक राज्य इसे अपने अधिकार क्षेत्र में दखल मानते हैं. उन्होंने केंद्र और राज्यों के बीच संबंधों को खराब करने के लिए गलत राजनीतिक विमर्श चलाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि संघीय संबंध सहयोग, सामूहिकता और समन्वय से चलता है. भाषा