पंचायती राज संस्थाओं में उपचुनाव की घोषणा, राजस्थान में 35 सरपंच, 465 पंचों के चुनाव के लिये मतदान 25 नवंबर को

जयपुर: राजस्थान के 14 पंचायत समिति सदस्यों, 35 सरपंच, 47 उपसरपंच और 465 पंचों के लिए चुनाव 25 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 27 नवंबर को आएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदान के कार्यक्रम की घोषणा की.

राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 31 जुलाई 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 14 पंचायत समिति सदस्यों, 35 सरपंच, 47 उपसरपंच और 465 पंचों के चुनाव के लिये मतदान 25 नवंबर को होगा.

वहीं, 13 नगरीय निकायों में 14 वार्ड पार्षदों के लिये नामांकन 10 से 14 नवंबर तक भरे जाएंगे जबकि मतदान 25 नवंबर को होगा और परिणाम 27 नवंबर को जारी किए जाएंगे.(भाषा)