VIDEO: इस सत्र में कुल 30 बैठकें हुई, 215 घंटे 20 मिनट चली राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के अष्‍टम सत्र को बुधवार 2 अगस्‍त को मध्‍यान्‍ह पश्‍चात 01 बजकर 56 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित किया.पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा के अष्‍टम सत्र के प्रथम चरण की बैठक 23 जनवरी, 2023 को प्रारम्‍भ हुई जो 21 मार्च, 2023 को अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित की गई.अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने अष्‍टम सत्र की द्वितीय चरण की बैठकें पुन: 14 जुलाई, 2023 से प्रारम्‍भ की, जो दिनांक 02 अगस्‍त, 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई.इस सत्र में कुल 30 बैठकें हुई.

इस दौरान 215 घण्‍टे 20 मिनट विधान सभा की कार्यवाही चली.अष्‍टम सत्र के प्रथम चरण में विधान सभा की कार्यवाही 174 घण्‍टे 04 मिनट एवं द्वितीय चरण में विधान सभा की कार्यवाही 41 घण्‍टे 16 मिनट चली. प्रश्‍न- अष्‍टम सत्र में विधानसभा सदस्‍यों से कुल 8869 प्रश्‍न प्राप्‍त हुए, जिनमें से तारांकित प्रश्‍न 4103 व अतारांकित प्रश्‍न 4766 है.प्रश्न सूची में 597 तारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध किए गए, जिनमें से 470 प्रश्‍न मौखिक रूप से पूछे गये एवं उनके उत्‍तर दिये गये.इसी तरह 551 अतारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध किये गए.सत्र के प्रथम चरण में विधायकगण से 8494 एवं द्वितीय चरण में 375 प्रश्‍न प्राप्‍त हुए.

सत्र के प्रथम चरण में 446 एवं द्वितीय चरण में 151 तारांकित प्रश्‍न तथा प्रथम चरण में 398 एवं द्वितीय चरण में 153 अतारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध किये गए.अष्‍टम सत्र में प्रक्रिया के नियम - 50 के अंतर्गत प्राप्‍त प्रस्‍तावों में से 114 स्‍थगन प्रस्‍तावों पर विधानसभा सदस्‍यों ने अपने प्रस्‍ताव की विषय वस्‍तु पर सदन में अपने विचार रखे.सत्र के प्रथम चरण में 78 एवं द्वितीय चरण में 36 विधानसभा सदस्‍यों ने प्रक्रिया के नियम- 50 के अंतर्गत अपने प्रस्‍ताव की विषय वस्‍तु पर सदन में अपने विचार रखे. विधायकगणों से प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत 363 विशेष उल्‍लेख के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए.इनमें से 313 विशेष उल्‍लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं/पढ़ी हुई मानी गईं.अष्‍टम सत्र के प्रथम चरण में 269 एवं द्वितीय चरण में 94 विशेष उल्‍लेख के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए.

इनमें से प्रथम चरण में 252 एवं द्वितीय चरण में 61 विशेष उल्‍लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं/पढ़ी हुई मानी गईं.प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत 1154 ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍तावों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई.सत्र के प्रथम चरण में 954 एवं द्वितीय चरण में 200 ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍तावों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई.सत्र के प्रथम चरण के दौरान संबंधित मंत्री का ध्‍यान आकर्षित करने हेतु कुल 22 ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव कार्य-सूची में सूचीबद्ध किये गये.

प्रक्रिया के नियम-119 के अंतर्गत लोक हित के किसी विषय पर चर्चा - प्रक्रिया के नियम-119 के अंतर्गत 3 प्रस्‍तावों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई.प्रक्रिया के नियम-127 के अंतर्गत अविलम्‍बनीय लोक महत्‍व के विषय पर थोड़े समय के लिए चर्चा - प्रक्रिया के नियम-127 के अंतर्गत 1 प्रस्‍ताव की सूचना प्राप्‍त हुई. अष्‍टम सत्र के दौरान कुल 37 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये जिनमें से प्रथम चरण में 11 एवं द्वितीय चरण में 26 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये.