फिर विवादों में घिरी Adipurush, हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से मांगा जवाब

मुंबई : ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर जमकर बवाल मचा था और अब एक बार फिर यह फिल्म विवादों में दिखाई दे रही है. इलाहबाद हाईकोर्ट ने इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से जवाब मांगा है. मामला एक जनहित याचिका से जुड़ा हुआ है जिसके लिए सुनवाई की तारीख 21 फरवरी रखी गई है. 

याचिका में यह कहा गया है कि आदि पुरुष के मेकर्स ने बिना प्रमाण पत्र लिए प्रोमो जारी किया है, ये नियमों के विरुद्ध है. याचिका में फिल्म में दिखाए गए देवी सीता के परिधानों पर भी आपत्ति जताई गई है.

याचिका में यह बताया गया है कि भगवान राम और माता सीता के प्रति लोगों की गहरी आस्था है लेकिन फिल्म में उनकी आस्था के खिलाफ चीजें दिखाई गई है. इसके अलावा रावण के दृश्य को लेकर भी आपत्ति जताई गई है. इसमें फिल्म के कलाकारों को भी प्रतिवादी बनाया गया है. ओम राउत का नाम भी इसमें शामिल किया गया है. बता दें कि फिल्म का टीजर सामने आया था तो इसका जमकर विरोध हुआ था और अब मेकर्स इस बार दोबारा काम कर रहे हैं