Kerala: वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से देश में रह रहा अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

कोट्टायम: वैध दस्तावेजों के बिना भारत में रह रहे एक अफगानिस्तानी नागरिक को केरल के कोट्टायम जिले के चंगनास्सेरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मेडिकल वीजा पर भारत आया अहमद नजीर उस्मानी (24) वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहा था. चंगनास्सेरी पुलिस ने मंगलवार को उस्मानी को लईक्कड़ गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उस्मानी इससे पहले नयी दिल्ली और बेंगलुरु के होटलों में काम कर चुका है.

कोट्टायम जिला पुलिस प्रमुख ने एक बयान में कहा कि उसके खिलाफ अवैध रूप से रहने और वीजा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पर्याप्त दस्तावेजों के बिना उसे रखने के लिए होटल के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उस्मानी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सोर्स- भाषा