आचार संहिता के बाद पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाई, मरुधरा में भी दिखेगा पर्यटन की विदेशी विधाओं का रोमांच

जयपुरः आचार संहिता के बाद पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी. ऐसे में मरुधरा में भी पर्यटन की विदेशी विधाओं का रोमांच दिखेगा. जिसमें हैली टूरिज्म, हॉट एयर बैलून, स्काई डइविंग, पैराग्लाइडिंग व अन्य एक्टिविटी धार्मिक स्थलों के विकास और शौर्य की गाथा के लिए प्रताप सर्किट पर कार्य होगा. 

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब आचार संहिता के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें से हैली टूरिज्म के लिए जारी EOI में एक फर्म न रुचि दिखाई है. हालांकि यह फर्म 20 मार्च को प्रजेंटेशन के लिए उपस्थित नहीं हुई है. 

ऐसे में अब आचार संहिता के बाद एक और मौका दिया जाएगा. हॉट एयर बैलून, स्काईडाइविंग व दूसरी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए 5 फर्म में रुचि दिखाई. रामेश्वर घाट, बिगोद संगम, पुष्कर घाट के लिए प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है. महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के लिए PDcor सलाहकार प्रस्ताव प्राप्त किए गए है. पर्यटन निगम ने सर्किट के लिए 2 करोड़ की राशि जारी करने के लिए पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखा है. जिसपर आचार संहिता के बाद कार्य होगा.