VIDEO: हरियाणा और राजस्थान के बीच DPR पर सहमति, झुंझुनूं, सीकर और चूरू को मिलेगा पानी

जयपुर: राजस्थान के लिए बड़ा फैसला लिया गया. हरियाणा और राजस्थान के बीच DPR पर सहमति बनी है. झुंझुनूं, सीकर और चूरू को पानी मिलेगा. हथिनीकुंड से 4 पाइप लाइन जाएगी. 3 राजस्थान और एक हरियाणा के बॉर्डर इलाके को पानी देगी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में फैसला हुआ.

ताजेवाला को लेकर दिल्ली में अहम बैठक हुई. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे. पहले पूर्वी राजस्थान के लिये ERCP की सौगात दी गई और अब शेखावाटी के लिए हरियाणा से पानी मिलेगा.

यमुना से राजस्थान के तीन जिलों को पानी मिलेगा. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ MoU किया. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में DPR बनाने पर MoU हुआ. हरियाणा के भिवानी,हिसार ज़िलों को भी पानी मिलेगा.