Ajmer News: ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती का आत्महत्या प्रकरण, गुस्साए ग्रामीणों का शांतिपूर्वक विरोध जारी; आरोपियों की गिरफ्तार की मांग पर अड़े

अजमेर: पीसांगन में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती की आत्महत्या मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने बस स्टैंड चौराहै पर विरोध प्रदर्शन जारी है. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहले मानव श्रंखला बनाकर चौराहा पर विरोध स्वरूप बाजार बंद रखकर जाम लगाया. वही उपखण्ड अधिकारी प्रियंका बडगुजर, थानाधिकारी नरपतराम बाना, पुष्कर थानाधिकारी डॉ रवीश सामरिया, मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा मय अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात हैं.

बता दें, गत दिवस 21 वर्षीय लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसका अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव से परेशान लड़की ने जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीसांगन चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया. मृतका के पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की. वहीं ग्रामीण नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और शव लेने से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया. 

नामजद आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर अश्लिल फोटोज बनाकर वायरल किए: 
थानाधिकारी नरपतराम बाना ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि लड़की का अश्लील फोटोज वायरल कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबन्ध बनाने का दबाव बनाया गया, जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. नामजद आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर अश्लिल फोटोज बनाए और सोशल मीडिया पर फ़ोटो को वायरल कर दिए. साथ ही उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. जिससे वह 3-4 दिनों से मानसिक दबाव में थी और आत्महत्या कर ली.