Ajmer News: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस हुई बेपटरी, मेंटिनेंस के लिए मदार यार्ड जा रही थी ट्रेन

अजमेरः अजमेर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है. अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस मदार में बेपटरी हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन मेंटिनेंस के लिए मदार यार्ड जा रही थी. इस दौरान अचानक से यार्ड पर ट्रेन के 4 डिब्बे बेपटरी हो गयी. सियालदाह एक्सप्रेस बिना चालक के ट्रेक पर दौड़ी पड़ी. लेकिन हादसे से कोई भी ट्रैक बाधित नहीं हुआ है. 

मामले की सूचना मिलने पर डीआरएम राजीव धनकड़ मौके पर पहुंची. अब कोचों को दूसरी पटरी पर लाने का रेस्क्यू किया जा रहा है. हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. 

बता दें कि ट्रेन मेंटिनेंस के लिए मदार यार्ड जा रही थी. इस दौरान अचानक से यार्ड पर ट्रेन के 4 डिब्बे बेपटरी हो गयी. अहम बात ये कि इस दौरान ट्रेन पूरी तरह से खाली थी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन यार्ड में बेपटरी हुई है इससे यातायात बाधित नहीं है. दूसरी लाइन से अन्य ट्रेनों को सुगमता से निकाला जा रहा है. वहीं फिलहाल डिब्बो को ट्रैक पर चढ़ाने का काम किया जा रहा है.