VIDEO: RPF के जवानों को नहीं दी जाएगी Ak-47 और ऑटोमेटिक राइफल, कांस्टेबल के फायरिंग मामले के बाद रेलवे ने उठाया कदम

जयपुर: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में कांस्टेबल के फायरिंग मामले के बाद रेलवे ने कदम उठाया है. अब सुरक्षा की लिहाज से Ak-47 और ऑटोमेटिक राइफल नहीं दी जाएगी.  

RPF के जवानों को Ak-47 व ऑटोमेटिक राइफल नहीं दी जाएगी. अब जवानों को सिर्फ पिस्टल ही दी जाएगी. मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी ट्रेन में हुई फायरिंग के मामले की जांच कर रही है.