चीन में फैले श्वसन रोग को लेकर राजस्थान में अलर्ट, केंद्र की गाइडलाइन के बाद चिकित्सा विभाग ने बुलाई वीडियो कॉन्फ्रेंस

जयपुर: चीन में कोरोना जैसी रहस्यमयी बीमारी फैलने के बाद एकबार फिर भारत में चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद राजस्थान सरकार ने भी सभी मेडिकल कॉलेज और जिलों के CMHO को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 

बता दें कि मंगरवार को खुद ACS शुभ्रा सिंह ने इसका रिव्यू करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस बुलाई है. हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर की ओर से जारी एडवाइजरी में हॉस्पिटलों में दवाइयां, ऑक्सीजन के अलावा जांच के पर्याप्त इंतजाम करने और उनकी मशीनरी की जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल के अधीक्षक, प्रिसिंपल को मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं.