National Film Awards: आलिया भट्ट और कृति सेनन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, वहीदा रहमान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्लीः नेशनल फिल्म पुरस्कार में आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है. आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी तो कृति को मिमी के लिए अवॉर्ड मिला है. जबकि बेस्ट एक्टर के रूप में अल्लू अर्जुन को अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

वहीं वहीदा रहमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है. इस मौके पर स्टैंड में बैठे सभी लोगों ने उन्हे स्टैंडिंग ओवेशन दी. समारोह में वहीदा की अब तक की करियर जर्नी दिखाई गई. ऐसे में वाहीदा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं वो मेरी प्यारी इंडस्ट्री की वजह से हैं. मुझे सभी का बहुत सहारा मिला. सभी ने बहुत साथ दिया. मैं ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से बहुत सपोर्ट दिया. कोई भी एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता है. 

वहीं स्पोर्टिंग डायरेक्टर के लिए पंकज त्रिपाठी को चुना गया है. बता दें कि उन्हें मिमी फिल्म में अहम किरदार के लिए य़े अवॉर्ड मिला है. 

राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्डः
बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज)
बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट फीचर फिल्म : रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट (आर माधवन लीड हीरो)
बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी) 
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह
बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi
बेस्ट मैथिली फिल्म-  समांतर
बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena
बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala
बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी (छेल्लो शो)
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन)
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)
बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- Kulada Kumar Bhattacharjee
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन-इशान दिवेचा
बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी (If Memory Serves Me Right)  नॉन फीचर फिल्म