Alwar News: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने किया सुसाइड, पशुओं को चारा डालने गई थी; गांव के ही 3 दरिंदों ने की जबरदस्ती

अलवर: जिले के रामगढ़ उपखंड के नौगांवा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. पशुओं को चारा डालने गई एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ गांव के ही तीन लोगों द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया. पिछले तीन-चार महीने से अपने साथ लगातार हो रही इस जबरदस्ती के बाद डिप्रेशन में नाबालिग पीड़िता ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. 

युवती ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर नौगावां थाना अधिकारी सुनील टांक मृतक पीड़िता के घर पहुंचे और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस बड़ी घटना के बाद पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी गई है. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से अभी बचे हुए हैं. 

आरोपी पिछले तीन-चार महीने से उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर रहे थे:
थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मृतक की मां ने सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. अपनी नाबालिग पुत्री के पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी आए युवती के पिता ने गांव के ही तीन लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है. मृतक युवती के पिता ने बताया कि आरोपी पिछले तीन-चार महीने से उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर रहे थे. 

घटना से परेशान बेटी ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली:
शनिवार की रात करीब 8 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी बाड़े में पशुओं का स्थान बदलने गई. जहां गांव के  तीनों आरोपी उसकी बेटी को पहाड़ी के समीप स्थित एक सुनसान घर में ले गए और तीनों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया. जैसे तैसे बेटी ने घर पहुंचकर घटना के बारे में बताया. आरोपियों के परिजनों से शिकायत की गई तो विवाद कर दिया. वहीं दूसरी तरफ घटना से परेशान बेटी ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

तीनों आरोपी विवाहित:
रविवार की सुबह बेटी का शव घर में ही फंदे से लटका मिला तो सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाई है. मृतका के पिता ने साबिर (32) एवं नासिर (30) पुत्र महमूद मेव एवं नाजिर (28) पुत्र हमीद जाति मेव के खिलाफ नाबालिग बेटी से सामूहि दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. तीनों आरोपी विवाहित हैं एवं दो से तीन बच्चों के पिता बताए गए हैं. घटना की सूचना पर युवती के शव को रामगढ़ लाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक की मां ने अभी सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.