वाशिंगटन। शुक्रवार को अमेरिका ने सीरिया पर एक ऐसा आरोप लगाया है, जिसके बाद समूचा विश्व सोच में पड़ गया है। अमेरिका ने कहा है कि केमिकल सीरियाई सरकार अपने ही देश में 50 बार केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर चुकी है, जिसमे उसे खुद भी नुकसान उठाना पड़ा है।
गौरतलब है कि दुनिया के हर देश ने किसी भी युद्ध में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। फिलहाल, अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना प्रांत की गवर्नर निक्की हेली ने कहा है कि अगर रूस अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रखता तो सीरिया में केमिकल हमले होने की संभावना नही होती, हालांकि, दुनिया केमिकल हमले को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है इसलिए अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इस हमले का आरोप सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद पर लगाया है।
बता दें कि सीरिया में केमिकल हमले के जवाब में मिसाइल हमले शुरू हो गए है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर मिसाइल हमले का आदेश दिया है। इस कार्रवाई में अमेरिका के साथ फ्रांस और ब्रिटेन भी शामिल है। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास धमाकों की आवाजें सुनी गई है। हालांकि, अमेरिका अब तक सीरिया पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है जिनमें से अधिक को तो तोड़ दिया गया है।