नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस की लचर कार्रवाई से सर्वसमाज में गुस्सा, DSP कार्यालय के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर: उपखण्ड में एक सप्ताह पहले नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के प्रकरण में सर्वसमाज कि ओर से  को डीएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है. नाबालिग से सामूहि दुष्कर्म और हत्या के मामले में, जिस तरह से पुलिस और प्रशासन ने प्रकरण को दबानें की कोशिश की, वह सहन नहीं की जायेंगी.

धटना में लिप्त आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है. रामगढ एसडीएम से वार्ता कर तीन दिन का समय दिया गया था परन्तु अब तक पीडित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है. राजस्थान सरकार, जनप्रतिनिधी या उनके नुमायंदे पीडित परिवार के पास नहीं गयें. उन्होंने कहा कि जयपुर में मामूल मारपीट में हत्या के प्रकरण पर सरकार तुरंत 50 लाख रूपयें, सरकारी नौकरी आदि दे रही है,

जबकि नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रकरण में सरकार और प्रशासन, पीडित परिवार को कुछ नहीं दे रहा है. इसके विरोध में सर्वसमाज मंगलवार को डीएसपी कार्यालय के समक्ष धरना और प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करनें, पीडित परिवार को सरकारी नौकरी देंने, 50 लाख का मुआवजें की मांग की.