एथर ने स्कूटर Ather 450S को भारत में किया अनवील, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एस को भारत में अनवील कर दिया है. जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं. जबकि एथर 450S 3 kWh बैटरी पैक से लैस होगा. यह स्कूटर कंपनी के पोर्टफोलियो में 450X से नीचे अपनी जगह लेगा. 

वहीं इसका सीधे मुकाबला हालिया लॉन्च ओला एस1 एयर होगा जिसकी बिक्री पिछले हफ्ते शुरू हुई थी. कंपनी ने एथर 450S की कीमत सब्सिडी से पहले 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है. एथर 450S के रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें 115 किमी की IDC प्रमाणित रेंज मिलेगी जो, 450X से 31 किमी कम है 

90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्ताप देने में सक्षमः
वहीं स्कूटर को लेकर दावा किया गया हैं कि ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्ताप देने में सक्षम हैं. इतना ही नहीं 2 महीने की लोन स्कीन लॉन्च करने के बाद अब कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए अपने ईवी के लिए 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फाइनेंस का लाभ उठाने के लिए एक विशेष स्कीम को लॉन्च किया है. इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य बैंक की मंजूरी भी शामिल की गयी हैं.