बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, टेन बून हियोंग को छोड़ा पीछे

नई दिल्लीः इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब जीतने वाले सात्विक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. खिलाड़ी ने 565 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के स्मैश के साथ बैडमिंटन में किसी पुरुष खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज हिट करने का रिकॉर्ड बनाया हैं. जो गिनीज विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया हैं. 

खास बात ये कि सात्विक का स्मैश किसी फॉर्मूला वन कार द्वारा हासिल की गई 372.6 किमी प्रति घंटे की सबसे तेज रफ्तार से भी अधिक तेज था. दरअसल पिछले दिनों खिलाड़़ी चिराग के साथ मिलकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब जीतने वाले सात्विक ने इसके साथ ही मई 2013 में बनाए मलेशिया के टेन बून हियोंग के 493 किमी प्रति घंटे के एक दशक से भी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. खिलाड़ी के लगाया हुआ हिट सबसे तेज कार की रफ्तार से भी अधिक था.

महिला वर्ग में टैन पर्ली के नाम दर्ज रिकॉर्डः
वहीं महिला वर्ग की बात की जायें तो इसमें सबसे अधिक तेज हिट मलेशिया की टैन पर्ली ने 438 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शॉट लगाकर बैडमिंटन हिट का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद अब पुरुष में सात्विक ने 565 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगाकर गिनिज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड दर्ज कर लिया हैं.