Sales: बजाज ऑटो की मार्च में बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 2,91,567 रही

नई दिल्ली: बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत गिरकर 2,91,567 इकाई रह गई. पिछले वर्ष समान महीने में कंपनी के 2,97,188 वाहन बिके थे.

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री मार्च 2022 की 1,26,752 इकाई की तुलना में मार्च 2023 में 47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,86,522 पर पहुंच गई. निर्यात 38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,05,045 रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 1,70,436 इकाई था. दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री में भी गिरावट आई है. मार्च 2023 में कंपनी की 2,47,002 इकाई बिकी हैं जो एक साल पहले की 2,56,324 इकाई की तुलना में चार प्रतिशत कम है.

9 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 44,565 इकाई हो गई:
हालांकि कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 44,565 इकाई हो गई. मार्च 2022 में यह 40,864 इकाई थी. बजाज ऑटो ने एक बयान में बताया कि 2022-23 में उसकी कुल बिक्री 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,27,857 इकाई रही है, 2021-22 में यह आंकड़ा 43,08,433 इकाई था. सोर्स-भाषा