भजनलाल सरकार के आज पूरे हुए 3 महीने, संकल्प पत्र को बनाया नीतिगत दस्तावेज

जयपुरः आज भजनलाल सरकार के 3 महीने  पूरे हो गए है. ठीक 3 महीने पहले सीएम की शपथ हुई थी. जिसके बाद संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाया गया. सीएम ने कहा कि हम दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करते है. बिजली में पहली बार सवा दो लाख करोड़ के MOU हुए. 

प्रदेश में पानी को लेकर नई इबारत लिखी गई. ERCP और यमुना के पानी को लेकर MOU हुए. जो कि आम जन के लिए एक बड़ी सौगात है. युवाओं का भविष्य संवारने और सुरक्षित रखने पर फोकस होगा. इसके बाद अब युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा. हमारी सरकार बनने के बाद अपराध की रोकथाम के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया. अलग-अलग श्रेणी के 10 हज़ार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए. भ्रष्टाचार पर रोक के लिए CBI को अनुमति की बाध्यता खत्म की गई. 

भजनलाल ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान शुरू किया गया. पौने दो लाख टन से ज्यादा अवैध खनिज जब्त की गई. 564 FIR दर्ज हुई, गिरफ्तारियां भी की. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर काम हुआ. मीसा बंदियों को सम्मान मिला. लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि को सरकार ने बहाल किया.