भजनलाल सरकार का मिलावट के खिलाफ बड़ा अभियान, होली से ठीक पहले जयपुर समेत प्रदेशभर में युद्धस्तर पर छापे

जयपुर: प्रदेश में "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" कैम्पेन की मंशा को साकार करने के लिए युद्धस्तर पर छापामार कार्रवाईयों का दौर जारी है. नवनियुक्त अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देश में जयपुर समेत प्रदेशभर में विजिलेंस के साथ ही सैम्पलिंग की जा रही है. होली के ठीक पहले पिछले तीन दिन की बात की जाए  तो 368 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 511 सैम्पल उठाए गए, जबकि 1180 किलो खाद्य सामग्री सीज या नष्ट की गई. 

मिलावट रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी !
अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा से खास बातचीत
ओझा ने कहा कि, अभियान में न सिर्फ मिलावटियों पर सख्ती हो रही है
बल्कि कारोबारियों को तत्काल खाद्य लाइसेंस भी दिए जा रहे है
ये ही वजह है कि हर जगह व्यापारियों का कैम्पेन को सहयोग मिल रहा है
ओझा ने कहा कि अभियान के दौरान मिलावट के आदतन व्यापारी किए जा रहे चिन्हित
इनमें से जिनके खिलाफ कोर्ट दे चुका फैसला, उनके नाम किए जाएंगे सार्वजनिक
ओझा ने कहा कि आमजन की भी सहभागिता अभियान की सफलता के लिए जरूरी
मिलावट की शिकायत वाट्सअप नम्बर 94628-19999 पर दी जा सकती है