CM भजनलाल शर्मा ने किया वैदिक गुरुकुल का दौरा, विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षण व्यवस्था पर की चर्चा

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा रविवार देर शाम मलारना चौड़ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित ईआरसीपी आभार सभा के संबोधन के बाद कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के आग्रह पर मलारना चौड़ स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल का दौरा किया. 

वैदिक गुरुकुल पहुंचने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का गुरुकुल के आचार्य सोमदेव जी महाराज के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने वैदिक गुरुकुल में अध्यनरत प्रतिभा एवं ऊर्जा से सुसज्जित राजस्थान के उज्जवल भविष्य के आधार स्तंभ शिक्षार्थियों से आत्मीयक भेंट की और शिक्षा व्यवस्था के संबंध में विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक चर्चा करने के साथ वैदिक गुरुकुल की तारीफ की. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि वीर भूमि के प्रत्येक बच्चों को उत्तम शिक्षा उपलब्ध करना उनकी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वैदिक गुरुकुल के आचार्य सोमदेव जी महाराज से गुरुकुल में दी जाने वाली शिक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.