राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 65 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

जयपुरः 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है. सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ लगाया गया है. सुरेंद्र सिंह को पुलिस उपायुक्त, क्राइम, कमिश्नरेट जयपुर लगाया गया है. संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक, कोटा लगाया गया है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए. 

इसके अलावा नरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक, केकड़ी लगाया है. योगेश गोयल को पुलिस अधीक्षक, उदयपुर लगाया है. अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी लगाया गया है. मोनिका सेन को पुलिस उपायुक्त (यातायात) कमिश्नरेट जोधपुर लगाया गया है.  प्रीति चंद्रा को लगाया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,यातायात एवं प्रशासन, जयपुर लगाया है. 

IPS डॉ.विकास पाठक को IG कार्मिक लगाया गया है. IPS अजय सिंह को DIG, पुलिस भर्ती लगाया गया है. IPS योगेश यादव को DIG, CID लगाया गया है. IPS मनीष अग्रवाल II को DIG, आर्म्ड बटालियन लगाया गया है. IPS परिस देशमुख को DIG, SOG लगाया गया है. IPS विकास शर्मा को DIG, SSB लगाया गया है. IPS राजीव पचार को  DIG, इंटेलिजेंस लगाया गया है. IPS योगेश दाधीच को DIG, SOG लगाया गया है. IPS मनोज कुमार को  DIG, सिविल राइट्स लगाया गया है. 

वहींं 2 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. IPS शांतनु कुमार सिंह को दूदू एसपी का अतिरिक्त कार्यभार जबकि IPS अनिल कुमार को एसपी तिजारा-खैरथल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.