Rajasthan News: इंदिरा रसोई योजना को लेकर बड़ी खबर, योजना का बदला जा सकता है नाम

जयपुर: इंदिरा रसोई योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना रखा जा सकता है. इस पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही हैं.  

राज्य सरकार इस योजना को लेकर समीक्षा कर रही है. इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग से पिछले दिनों रिपोर्ट मांगी गई थी. पिछली भाजपा सरकार में अन्नपूर्णा योजना चलती थी जोकि गरीबों के लिए शुरू की गई थी इसमें विभिन्न स्थानों पर ऑटो वैन रहती उपलब्ध थी.  

इन ऑटो वैन के माध्यम से गरीब लोगों को नाश्ता और भोजन दिया जाता था. लेकिन  पिछली कांग्रेस सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना रख दिया इस योजना में रसोई में बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है.