MCD Results: 250 सीटों पर संग्राम जारी, BJP ने 10, AAP ने 6 सीटों पर दर्ज की जीत

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतगणना में अभी तक आए परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 और आम आदमी पार्टी (आप) ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है.

 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था. कड़ी सुरक्षा के बीच 42 मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती जारी है. जामा मस्जिद वार्ड से ‘आप’ की सुल्ताना आबाद ने, दरियागंज सीट पर पार्टी की सारिका चौधरी ने, जबकि रंजीत नगर सीट से पार्टी उम्मीदवार अंकुश नारंग ने जीत दर्ज की. लक्ष्मी नगर में भाजपा की अलका राघव ने 3,819 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. रोहिणी डी से पार्टी उम्मीदवार स्मिता ने भी जीत दर्ज की. सोर्स-भाषा