VIDEO: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, आज से गांव-गांव तक निकलेगी भाजपा की ग्राम परिक्रमा यात्रा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बीजेपी ने नारा दिया चलो गांवों की ओर बीजेपी का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेगा. राजस्थान में भाजपा किसान मोर्चा आज से ‘‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’’ का शुभारंभ करेगा. देश भर के 2 लाख गांव तक पहुंचने का लक्ष्य है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुजफ्फरनगर से यात्रा का आगाज करेंगे. राजस्थान बीजेपी के 44संघठनात्नक जिलों के गांव गांव तक यात्रा जायेगी. सीएम भजन लाल शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत समस्त मंत्री, विधायक, केंद्रीय मंत्री, सांसद, पदाधिकारी सभी सम्मिलित होंगे.

हाल ही में बीजेपी ने किसानों के मसीहा कहें जाने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने का निर्णय किया है. देश में हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को भी ये सम्मान देने का निर्णय हुआ. पीएम नरेन्द्र मोदी के किसान हितों से जुडे समस्त के  निर्णयों को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है बीजेपी किसान मोर्चा ने राजस्थान में भाजपा किसान मोर्चा 12 फरवरी से ‘‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’’ का शुभारंभ  करने ना रहा है. प्रत्येक संगठनात्मक जिले में होंगे कार्यक्रम..गौ-पूजन व कृषि यंत्रों के पूजन से होगा शुभारंभ.

--ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम--

राजस्थान के बीजेपी के 44 संगठनात्मक जिलों में यात्रा जायेगी

11 हजार ग्राम पंचायतों सहित वार्डों में निकाली जाएगी ग्राम परिक्रमा यात्रा

यात्रा के माध्यम से गांव में किसान मजदूर लगाएंगे चौपाल

मोदी सरकार के किसान हितैषी गारंटी योजनाओं पर चर्चा होगी

डोर-टू-डोर अभियान चलाकर योजनाओं का पत्रक वितरित किये जाएंगे

यह यात्रा प्रत्येक जिले में प्रतिदिन पांच गांवों में आयोजित की जाएगी

पूरे अभियान की प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन को भेजी जाएगी

जिनमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री, सांसद, प्रदेश के कैबिनेट, राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे

-- ग्राम परिक्रमा यात्रा का सियासी मकसद --

गांव कांग्रेस का मजबूत वोट बैंक माने जाते रहे हैं

ग्राम परिक्रमा यात्रा का मकसद है गांव में बीजेपी को सशक्त बनाना

किसान वोट बैंक के बीच भाजपा को मजबूत करना

किस राजनीति को बीजेपी की तरफ मोड़ना

मोदी सरकार के किसान हित में किए गए निर्णयों को किसानों के बीच जाकर बताना

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न क्यों दिया गया यह बात भी समझाना

किसान राजस्थान की लगभग 20 से 23 लोकसभा सीटों को प्रभावित करते हैं

वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी किसान पृष्ठभूमि के हैं

फिर भी किसान वर्ग के बीच में कांग्रेस की पैठ पुरानी मजबूत है

बीजेपी की कोशिश रहेगी कि राजस्थान के गांव-गांव में किसानों को इस यात्रा के जरिए कांग्रेस से दूर करना

राहुल गांधी की यात्रा के प्रभाव को भी रोकना

बीजेपी के राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने के लिए किसान मोर्चा ने गठित की समितियां प्रदेश व जिला स्तर पर समितियां गठित कर दी हैं. राजस्थान में भी छह सदस्यीय प्रदेश समिति में संयोजक के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष  भागीरथ चैधरी, सदस्य मोर्चा के महामंत्री ओपी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष खीमाराम चैधरी, गणपतसिंह राठौड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश ढाका और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी गुरजंट सिंह धालीवाल को शामिल किया.