VIDEO: भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई खत्म, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज भाजपा ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई थी जोकि अब खत्म हो गई है. मीटिंग खत्म होने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने ERCP और यमुना नदी के समझौते को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया.   

उन्होंने बताया कि इन दोनों बड़े फैसलों को जनता के बीच ले जाने पर इस बैठक में मंत्रणा हुई साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से भाजपा में हलचल पैदा हो गई है. शाह ने एक दिन पहले ही अपने दौरे के दौरान जिस तरह के संकेत दिए, शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहते हैं.

इसके लिए वे किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है. प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को साफ निर्देश हैं कि किसी भी लोकसभा सांसद के खिलाफ यदि थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसकी जानकारी कर उसे तुरंत प्रभाव से खत्म करें.