Rajasthan Election 2023: भाजपा का प्रदेशभर में महाजनसंपर्क अभियान शुरू, पार्टी के दिग्गज नेताओं को सौंपी गयी कमान

राजस्थानः राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब पार्टियां जनता को लुभाने में जुट गयी है. इसी बीच आज भाजपा प्रदेशभर में अपने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेगी. जो 8 से 10 नवंबर तक चलना है. इसके तहत भाजपा के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारी और नेताओं को अलग-अलग विधानसभाओं का दायित्व सौंपा गया है. 

जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मालवीय नगर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सांगानेर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर विद्याधर नगर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर,उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.सतीश पूनिया आमेर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदर्श नगर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तिजारा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बायतु, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी सांगानेर, सांसद निहालचंद पीलीबंगा, राहुल कस्वां सादुलपुर, सांसद रंजीता कोली भरतपुर, पीपी चौधरी भीलवाड़ा, कनकमल कटारा सागवाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह मालवीय नगर, मुकेश दाधीच विद्याधर नगर, चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर शहर, श्रवण सिंह बगड़ी विद्याधर नगर, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला चूरू, प्रियंका बालन अनूपगढ़, डॉ.महेंद्र कुमावत शेरगढ़, हीरालाल नागर सांगोद, सांवलाराम देवासी बांसवाड़ा, अन्नंत विश्नोई रानीवाड़ा, भानूप्रताप सिंह बयाना, नीलम गुर्जर सिकराय, प्रदेशाध्यक्ष एसटी मोर्चा नारायण मीणा बस्सी, प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंपालाल गैदर बीकानेर पश्चिम, प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हमीद मेवाती विद्याधर नगर और प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा रक्षा भंडारी को मालवीय नगर का दायित्व सौंपा गया. जो विधानसभा क्षेत्र में जनता के साथ कार्यकर्ताओं पर काम करेंगे. 

अभियान के तहत बूथों पर मीटिंग होगी आयोजितः
महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों को बूथ पर 50 घरों में जनसंपर्क करना होगा और शक्ति केंद्र के 10 प्रमुख लोगों से मिलना होगा. प्रत्यके बूथ पर बूथ समिति की बैठक आयोजित करनी होगी. जनसंपर्क के दौरान सेवा बस्ती में भी जनसंपर्क करना होगा और जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हैं. वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पार्जन करके महाजनसंपर्क का प्रारंभ किया जाएगा. इसके बाद आगामी 9 नवंबर और 10 नवंबर को सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर महाजनसंपर्क के लिए काम सौंपा जायेगा.