VIDEO: पुलिस और बदमाशों में खूनी जंग ! पुलिस की गोली के आगे बदमाश पस्त, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान पुलिस अब अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है. बीते कुछ महीनों में राजस्थान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी प्लानिंग में बदलाव किया है. कुछ ही महीनों में राजस्थान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की तीन से चार घटनाएं सामने आई हैं.

20 दिसंबर के महीने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक दी थी और उन्होंने इस बैठक में निर्देश दिए थे कि प्रदेश में अपराधियों को पकड़ने और और उनसे निपटने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति से काम किया जाए अब डीजीपी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस इन दिनों फ्रंट फुट पर है. संगठित अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस का आक्रामक रुख इन दिनों दिखाई दे रहा है. अपराध करने वाले अपराधियों की शीघ्र धरपकड़ के लिए भी राजस्थान पुलिस एकजुट नजर आ रही है एक समय ऐसा भी था जब राजस्थान में बड़े-बड़े अपराध होने के बाद अपराधी आराम से भूमिगत हो जाते थे और उन्हें तलाशने में राजस्थान पुलिस को लंबा समय लग जाता था लेकिन अब राजस्थान पुलिस की छवि बदल रही है. अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों को राजस्थान पुलिस न सिर्फ दबोच रही है बल्कि बदमाशों की ओर से फायरिंग होने या भागने की कोशिश करने पर राजस्थान पुलिस की टीम अपराधियों को उन्ही की भाषा मे जबाब भी दे रही है. 

एक के बाद एक बड़े अपराधियों की धरपकड़ और राजस्थान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की घटनाओं से अपराध जगत में भी खलबली मची हुई है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान पुलिस के मुखिया उमेश मिश्रा ने सभी पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को यह फ्री हैंड दिया है कि अपराधियों की धरपकड़ और उनसे निपटने के लिए वह पूरी तरह स्वतंत्र हैं. राजस्थान पुलिस के इस नए अंदाज की शुरुआत हुई सीकर में हुए राजू ठेठ हत्याकांड से राजू ठेहट हत्याकांड के बाद सिर्फ शेखावाटी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर  को लेकर सवाल खड़े हुए विपक्षी पार्टियों ने भी प्रदेश में लॉयन ऑर्डर खराब होने के मसले को उठाया लेकिन राजस्थान पुलिस ने क्विक रिस्पांस दिखाते हुए सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही राजू ठेठ के हत्यारों को दबोच लिया राजू ठेठ के हत्यारों को पकड़ते समय पुलिस की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए फायर किया तो पुलिस की टीम ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया.

सीकर में राजू ठेठ के हत्यारों के साथ हुई मुठभेड़ की घटना के बाद राजस्थान में बदमाशों और पुलिस के साथ मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें राजस्थान पुलिस ने अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है,,, राजस्थान पुलिस की उपलब्धि यह भी है कि राजस्थान पुलिस ने कई बदमाशों को दूसरे प्रदेशों से जाकर पकड़ा है आमतौर पर दूसरे प्रदेशों में भागने के बाद अपराधियों को पकड़ना आसान नहीं होता राजस्थान पुलिस के इस आक्रामक अंदाज का फायदा भी मिल रहा है प्रदेश में होने वाले गंभीर अपराधों का जहां समय से खुलासा हो रहा है तो वही इन अपराधों में शामिल लोग जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं जिससे एक बार फिर से प्रदेश में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का स्लोगन सही साबित हो रहा है.

बीते कुछ महीनों में राजस्थान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की घटनाएं

1- राजू खेत के हत्यारों को राजस्थान पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में गिरफ्तार किया बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी

2- धौलपुर में आतंक का पर्याय बने केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए धौलपुर पुलिस ने बीहड़ में स्पेशल अभियान चलाया पुलिस की घेराबंदी में फंसे केशव गुर्जर ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में केशव गुर्जर के गोली लगी और केशव गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में आया

3- जयपुर में जी क्लब के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया जयपुर लाते समय बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जयपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी

4- भरतपुर में फायरिंग कर आतंक मचाने वाले गैंगस्टर विनोद थे ना और उसके साथियों को हरियाणा में दबोचा वापसी के समय बदमाशों ने हथियार छीन कर पुलिस पर फायर किया पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें विनोद के दोनों पैरों में गोली लगी