जयपुर। सांवराद गांव में हुई हिंसा के बाद मारे गए व्यक्ति लालचंद शर्मा का शव अभी भी सवाईमान सिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखा है। लालचंद की गोली लगने के कारण मौत हुई थी और सांवराद से उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शरीर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया था, लेकिन करीब दो दिन बीत जाने के बाद अभी भी लालचंद के परिजन शव लेने अस्पताल नहीं पहुंचे है।
पुलिस का कहना है कि लालचंद के परिवार वालों को ढूंढा जा रहा है और पुलिस को सूचना मिली थी कि वह हरियाणा रोहतक का निवासी है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन लालचंद के परिवार को नहीं ढूंढ पाई है। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक परिवार वाले नहीं आते, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा।