कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची के लिए मंथन, आज दिल्ली में फिर होगी CEC की बैठक

नई दिल्ली: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के लिए आज आज दूसरी सीईसी की बैठक होगी, बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन होगा. बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने पर भी फैसला होगा. इस बैठक में करीब 15 नामों पर मुहर लग सकती है . 

सीईसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल सहित प्रभारी रंधावा, PCC चीफ डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और रजनी पाटिल भी मौजूद रहेंगी.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को अपने उम्मीदवारों कि पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए  थे. इन 39 नामों की घोषणा गई थी. जनमें से 16 उम्मीदवार केरल, 7 कर्नाटक, 6 छत्तीसगढ़, और 4 तेलंगाना के उम्मीदवार घोषित किए गए. वहीं मेघालय से 2, और एक-एक उम्मीदवार नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और लक्षद्वीप के उम्मीदवार हैं.