आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के स्टॉक एक्सचेंज पर बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को मिला गेन

नई दिल्लीः ड्रोन बनाने वाली भारतीय कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के लिए शुक्रवार के दिन शुरूआती कारोबार में उछाल देखने को मिली. कंपनी के लिए आज स्टॉक एक्सचेंज पर बंपर लिस्टिंग हुई है. इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा गेन मिला है. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ में जमकर बोली लगी थी.

निवेशकों के जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के दम पर आइडियाफोर्ज के स्टॉक की लिस्टिंग 1200 रुपये के करीब होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन यह बंपर उछाल के साथ 1305.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है. ग्रे मार्केट  में आइडियाफोर्ज 75 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि लिस्टिंग के बाद इसमें तेजी देखी गई और यह 1308 रुपये पर कारोबार करता दिखा. इस लिहाज से एक्सचेंज पर शेयर 94% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. वहीं NSE पर 1300 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ.