Jharkhand: कोयला ‘लिंकेज’ में अनियमितता के मामले में व्यवसायी गिरफ्तार

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में एक बुजुर्ग व्यवसायी और निजी कोयला कंपनी के मालिक को ‘आपूर्ति लिंकेज’ में अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विद्या भूषण कुमार ने कहा कि जिला खनन अधिकारी अजित कुमार की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद व्यवसायी और उनके चालक को गिरफ्तार किया गया है. कुमार ने बताया कि हमें व्यवसायी की ओर की गई कथित अनियमितताओं के बारे में जानकारी मिली. उनपर आरोप है कि उन्होंने ‘लिंकेज’ कोयले के इस्तेमाल के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया है.”

एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिलने पर, हाल में उनकी फैक्टरी पर छापा मारा गया था, जहां कोयले से लदा एक ट्रक मिला था, जिसे कथित तौर पर उच्च कीमत पर बिक्री के लिए दूसरे राज्यों के बाजारों में ले जाया जाना था. ट्रक से 31.27 टन कोयला जब्त किया गया था. दोनों को बाद में हजारीबाग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें जेल भेज दिया. सोर्स- भाषा