Union Budget 2024: संसद भवन में कैबिनेट की बैठक जारी, निर्मला सीतारमण का आखिरी बजट कई मायनों में माना जा रहा अहम

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. जिसके लिए वह राष्ट्रपति भवन पहुंची जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट की मंजूरी ली. इसके बाद वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची जहां वह कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है, इस बैठक में अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद 10.30 के  करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पर बाइट दे सकते हैं. 

11 बजे वित्त मंत्री संसद में वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट अंतरिम और वोट ऑन अकाउंट है. इसके बाद नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट को पेश किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा. बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 2.30 बजे के आसपास संबोधन कर सकते हैं. इसके बाद शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी और करीब 5.30 बजे दूरदर्शन पर वित्त मंत्री सीतारमण का इंटरव्यू होगा. 

मनमोहन और जेटली से आगे निकलेंगी सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों से भी आगे निकल जाएंगी. इन नेताओं लगातार पांच बजट पेश किए थे. और यह निर्मला सीतारमण छठा बजट है.

सीतारमण के अंतरिम बजट पर टिकी निगाहें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट देश के विकास को दिशा देने वाला होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र आरंभ होने से पहले इसके साफ संकेत दिए है कि आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरिम बजट ऐसे विकास का दिशा-निर्देशक होगा जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा.