अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान जारी, कोटा जोन पहले नंबर पर, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अवैध बजरी खनन के खिलाफ चल रहा है अभियान में खान विभाग की विशेष टीमों ने दूसरे दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर खनन माफिया को भाग खड़ा होने पर मजबूर कर दिया. निदेशक भगवती प्रसाद कलाल के नेतृत्व में चल रहे अभियान में दूसरे दिन अवैध बजरी के 28 मऔर मैसेनेरी स्टोन के 27 सहित कुल 55 मामले बनाए. खान विभाग के टीमों की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप है कोटा जोन में सर्वाधिक कार्रवाई की गई. एक रिपोर्ट:

अवैध बजरी के खिलाफ विशेष अभियान के दूसरे दिन जोरदार कार्रवाई
बजरी अवैध खनन का 1, अवैध निर्गमन 25 और अवैध भंडारण के 2 मामले बनाए
कुल 6 एफआईआर दर्ज कर 343 टन अवैध बजरी जप्त की
दो मशीन वी 27 वाहन किए जब्त, 4 लाख जुर्माना राशि वसूली
अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेटा कर रहे अभियान की मॉनिटरिंग
विशेष अभियान की डे टुडे मॉनिटरिंग रिपोर्ट भेजी जाती है खनन निदेशक भगवती प्रसाद कलाल के पास 
अभियान में मैसेनेरी स्टोन के भी दूसरे दिन अवैध खनन के 4 व अवैध निर्माण के 23 मामले बनाए
कुल 11 एफआईआर, 9355 टन खनिज जब्त, 5 मशीन व 32 वाहन जब्त
कुल 4.71 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूली गई
अभियान के दौरान कार्रवाई में कोटा जोन रहा सबसे आगे
अभियान के दूसरे दिन कोटा जोन में अवैध बजरी व मैसेनेरी स्टोन के 29 मामले बनाए
कोटा जोन में 10 एफआईआर, 32 मशीन/वाहन जब्त
उदयपुर जोन में 15 मामले, 6 एफआईआर, 22 मशीन व वाहन जब्त
जयपुर जोन में 6 मामले, 1 एफआईआर, 7 मशीन व वाहन जब्त
जोधपुर जोन में 6 मामले, 0 एफआईआर, 5 मशीन व वाहन जब्त

खनन निदेशक भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर खान विभाग ने 1 मई से अवैध बजरी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है. अभियान के लिए कुल 27 टीमों का गठन किया गया जो पिछले दो दिन से लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. अभियान के दूसरे दिन अवैध बजरी खनन, निर्गमन और भंडारण के 28 मामले बनाए गए जबकि अवैध चुनाई पत्थर के भी 27 मामले इस दौरान बनाए. खान निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सभी दस्तों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है वहीं मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक पर आमेटा मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चारों अतिरिक्त निदेशकों को अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करने और वरिष्ठ अधिकारियों को भी औचक जांच के निर्देश दिए गए हैं. अभियान के दूसरे दिन कोटा जोन में अतिरिक्त निदेशक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में अधीक्षक खनिज अभियंता यशवंत डामोर व टीमों द्वारा कुल 29 मामले बनाए और 10 एफआईआर दर्ज कर 32 मशीन व वाहन जब्त किए गए. उदयपुर जोन में अतिरिक्त निदेशक दीपक तंवर के नेतृत्व में अभियान के दूसरे दिन 15 मामले बनाए गए, 6 एफआईआर दर्ज कर 22 मशीन व वाहन जप्त किए. इसी तरह जयपुर जोन में अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा के नेतृत्व में अधीक्षण खनिज अभियंता एनएस शक्तावत और खनिज अभियंता शाम कापड़ी की टीमों ने कार्रवाई की. अभियान के दूसरे दिन जयपुर जोन में छह मामले बनाए गए, एक एफआईआर दर्ज कर 7 मशीन व वाहन जप्त किए. इसी तरह जोधपुर जोन में 6 टीमों द्वारा अतिरिक्त निदेशक वाईएस सहवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध खनन के 6 मामले बनाए गए और पांच वाहन व मशीन जप्त किए गए. निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सभी टीमों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल खान विभाग को लगातार अवैध बजरी खनन की शिकायत मिल रही थी उसके बाद यह अभियान शुरू किया गया. खास बात यह है कि अवैध बजरी खनन अभियान के दौरान अवैध बजरी के प्रकरण तो सामने आ ही रहे हैं साथ ही अवैध चुनाई पत्थर के भी काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अवैध खनन माफिया में हड़कंप है और खान विभाग को जुर्माने के तौर पर राजस्व भी मिल रहा है.
निर्मल तिवारी फर्स्ट इंडिया न्यूज़, जयपुर