राजस्थान में 13 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को होगा मतदान, प्रत्याशी कल घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क 

जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर वोटिंग होगी. राजस्थान में 13 सीटों पर आज प्रचार का शोर थमेगा. शेष 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. उसके 48 घंटे पहले प्रचार गतिविधियां थम जाएंगी. शाम को 6 बजे से प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी कल घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली,  जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावड़ में मतदान होगा. 

26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान:

राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. आपको बता दें कि किन किन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा और कौन कौन प्रत्याशी आमने-सामने है. वहीं राजस्थान की बाकी बची लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार थम जाएगा. लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को सामने आएगा.

संख्यालोकसभा सीटBJP उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारअन्य
1.जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतकरन सिंह उचियर्डा 
2.उदयपुरमन्नालाल रावतताराचंद मीणा 
3.चित्तौड़गढ़सी.पी. जोशीउदयलाल आंजना 
4.जालौर  लुम्बाराम चौधरीवैभव गहलोत 
5.अजमेरभागीरथ चौधरी रामचंद्र चौधरी  
6.बांसवाड़ा महेंद्र मालवीयराजकुमार रोतBAP पार्टी गठबंधन
7.झालावाड़दुष्यंत सिंहउर्मीला जैन 
8.कोटाओम बिरलाप्रहलाद गुंजल 
9.पालीपीपी चौधरीसंगीता बेनीवाल 
10.राजसमंदमहिमा विश्वेश्वर सिंह दामोदर गुर्जर  
11.टोंक - सवाई माधोपुरसुखबीर सिंह जौनापुरियाहरिशचंद्र मीणा 
12.भीलवाड़ादामोदर अग्रवालडॉ. सीपी जोशी 
13.बाड़मेर-जैसलमेरकैलाश चौधरीउम्मेदराम बेनीवाल रविंद्र सिंह भाटी

यहां पर होगी 26 अप्रैल को वोटिंग:

अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां,

जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर    

दूसरा चरण   26 अप्रैल