VIDEO: लोकसभा चुनाव में 8% वोटिंग बढ़ाने की मुहिम, वोटर को मतदान करने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: लोकसभा चुनाव में 8 प्रतिशत वोटिंग बढ़ाने के अपने मिशन के तहत निर्वाचन विभाग युद्ध स्तर पर अभियान छेड़े हुए है. इसके तहत एक ओर जहां बूथ स्तरीय स्वीप कार्ययोजना तैयार की गई है. वहीं दूसरी ओर आओ बूथ चलें अभियान के तहत मतदान बढ़ाने के लिए व्यापक मोटिवेशन का काम भी जारी है. 

लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग बूथ स्तर पर स्वीप गतिविधियां बढ़ाने जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 67 था जिसे बढ़ाकर 75 तक ले जाना बड़ी चुनौती माना जा रहा है. 

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिए निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम विधानसभा चुनाव में 90 फीसदी से ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की तर्ज पर किया जा रहा है. 
-राज्य में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक समर्पित सहायक निर्वाचक अधिकारी होगा.
-उस अधिकारी के तहत 200-300 मतदान केन्द्रों में से हर बूथ के लिए बूथ स्तरीय स्वीप कार्य योजना तैयार की गयी है. 
-इस कार्य योजना में 21 विभागों के ग्रासरूट स्तर के कर्मचारी हर मतदाता तक पहुंच कर उसे मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. 
-मतदान दिवस में हेला टोलियों के माध्यम से भी घर-घर पहुंच कर मतदान करने हेतु आह्वान किया जाएगा.
-विधानससभा चुनाव-2023 में राज्य में 2103 ऐसे मतदान केन्द्र थे जिनमें 90 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान किया गया.

---आओ बूथ चलें अभियान---
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 14 अप्रैल रविवार को आओ बूथ चलें अभियान का आयोजन होगा. 
इसके तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची और मतदाता मार्गदर्शिका का होगा वितरण. 
मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम,मतदाता क्रमांक की जानकारी दी जाएगी. 
वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया बताई जाएगी. 
सी विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी.
नो योर कैंडिडेट एप के जरिये प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि को जानने के बारे में बताया जाएगा. 
मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी,बैठने की व्यवस्था, छाया की सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. 
मतदान दिवस पर मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प डेस्क का गठन होगा. इसकी जानकारी भी दी जाएगी. 
विशेष योग्यजन,वरिष्ठ नागरिकों के लिए कतार से अलग प्राथमिकता के आधार पर मतदान की सुविधा दी जा रही है और इसकी जानकारी भी दी जा रही है. 
मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर सेल्फी पॉइंट और सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. साथ ही बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा. 
सुबह 7 से दस क हैप्पी आवर्स में वोटिंग करने वाले वोटर्स से वृक्षारोपण कराया जाएगा. 
नव वर-वधू के वोटिंग करने के बाद सेल्फी लेकर अपलोड करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 
संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों-दादा/दादी,बेटा/बेटी,पोता/पोती के मतदान करके सेल्फी अपलो़ड करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के जरिये मतदाता जागरूकता संदेश दिया जाएगा. 

इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं.