Covid-19 महामारी के बाद भारत में कैंसर के मामले बढ़े- योगगुरु रामदेव

पणजी: योगगुरु रामदेव ने शनिवार को दावा किया कि कोविड-19 महामारी के बाद देश में कैंसर के मामले बढ़ गये हैं. रामदेव ने गोवा के मिरामार बीच पर आज सुबह एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. 

पतंजलि योग समिति ने यहां शनिवार से तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया है. कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मंच पर उपस्थित थे. योगगुरु रामदेव ने कहा कि कैंसर बहुत बढ़ गया है. कोविड-19 महामारी के बाद इस बीमारी के मामले बढ़ गये हैं. लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है, सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है. रामदेव ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत स्वास्थ्य का वैश्विक केंद्र बने. मेरा भी सपना है कि गोवा स्वास्थ्य का केंद्र बनना चाहिए. सोर्स-भाषा

हम आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं:
उन्होंने कहा कि पर्यटकों को केवल सुंदर नजारे देखने के लिए नहीं, बल्कि रक्तचाप, मधुमेह, थायरॉइड, कैंसर और अन्य रोगों के इलाज के लिए भी गोवा आना चाहिए. रामदेव ने कहा कि जिस समय राज्य में पर्यटकों की संख्या कम रहती है, उन दो महीने में हम आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं. दुनियाभर के लोग यहां आएंगे. सोर्स-भाषा