कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर CEC की बैठक खत्म, राजस्थान के 9 से 10 सीटों पर फाइनल हुए प्रत्याशी

नई दिल्लीः कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर CEC की बैठक खत्म हो गई है. AICC में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में बैठक हुई. CEC की बैठक में आज राजस्थान की 13 सीटों पर चर्चा हुई. जिसमें से 13 में से 9 से 10 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हुए है. और बाकी 2-3 सीटों को होल्ड पर रखा गया है. 

सीकर और श्रीगंगानगर सीट को होल्ड पर रखा गया है. दोनों में से एक सीट लेफ्ट के साथ मिलकर कांग्रेस लड़ सकती है. जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, बारां-झालावाड़ से प्रमोद जैन भाया, बीकानेर से गोविंद मेघवाल का नाम है. 

टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीना, भरतपुर से संजना जाटव, अलवर से ललित यादव, उदयपुर से ताराचंद मीना का टिकट लगभग फाइनल है. चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, लवाड़ा से आलोक शर्मा के नाम पर चर्चा की जा रही है. हालांकि दोनों के नाम फिलहाल रखे गए है.