VIDEO: SMS मेडिकल कॉलेज में बड़े चेहरों के बदलाव की बयार, पिछले पांच माह में आधा दर्जन से अधिक बड़े डॉक्टर सेवानिवृत, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : प्रदेश के सबसे पुराने और बड़े एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कई सालों के लम्बे इंतजार के बाद बदलाव की बड़ी बयार देखी जा रही है. ये बदलाव व्यवस्थाओं में नहीं, बल्कि बरसों की सेवा से SMS का चेहरा बन चुके उन बड़े चिकित्सकों का है, जो अब रिटायर हो रहे है. देश-दुनिया में नाम कमा चुके ये चिकित्सक अब निजी क्षेत्र में सेवाएं देंगे और इनकी जगह लेंगे सैंकड़ लाइन के युवा चिकित्सक आखिर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कौन-कौन से बड़े चेहरे कब कहेंगे अलविदा.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज का नाम देश-दुनिया में अलग पहचान रखा है. फिर चाहे वो चिकित्सकीय नवाचार हो या फिर मेडिकल रिसर्च हर क्षेत्र में एसएमएस मेडिकल कॉलेज अव्वल पायदान पर है,जिसमें कॉलेज की फैकल्टी यानी चिकित्सक शिक्षिकों का योगदान अविस्मरणीय है. कई फैकल्टी ने देशभर के ख्यातिमान अवार्ड हासिल कर कॉलेज की मान बढ़ाया है. लेकिन अब कॉलेज के अग्रणीय चिकित्सकों की टीम में नए चेहरे शामिल होने लगे है. इसके पीछे की वजह है बड़े स्तर पर वरिष्ठ चिकित्सकों का रिटायरमेंट राज्य सरकार ने मेडिकल टीचर्स की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल से बढा़कर 65 साल की थी, जिसके चलते पिछले पांच-छह सालों से कोई भी चिकित्सक रिटायर नहीं हुए. लेकिन अब 65 साल की आयु पूरी करने से एकसाथ बड़े स्तर पर चिकित्सक सेवानिवृत्त हो रहे है. यदि अगले दो सालों की बात की जाए तो करीब 50 के आसपास मेडिकल टीचर्स सेवानिवृत्त हो रहे है।

2023 में रिटायर हो चुके मेडिकल टीचर

- यूरोलॉजी से डॉ एसएस यादव, नेत्ररोग से डॉ किशोर कुमार, रेडियोथेरेपी के डॉ रोहिताश्व दाना, प्लास्टिक सर्जरी के डॉ जीडीएस कालरा, गायनी से डॉ नीलम भारद्वाज के अलावा मेडिसिन से डॉ रमन शर्मा हाल ही में हुए सेवानिवृत

2023 में अब ये कहेंगे एसएमएस को अलविदा
मई 2023 : टीबी एण्ड चेस्ट से डॉ आर के जैनव, डॉ ए के कुमावत,
जून 2023 : बायोकैमेस्ट्री से एस के वार्डे
जुलाई 2023 : रेडियोलॉजी से डॉ कुलदीप मेहंदीरत्ता, ऑथोपेडिक से डॉ आर एल दायमा, गायनी से डॉ मधु भट्ट, प्लास्टिक सर्जरी डॉ प्रदीप गोयल,
सितम्बर 2023 : मेडिसिन से डॉ अजय माथुर, कार्डियोलॉजी से डॉ अनुप जैन, ऑथोपेडिक से डॉ नरेन्द्र जोशी, ऑथोपेडिक से डॉ एम के यादव, पीडियाट्रिक मेडिसिन से डॉ अशोक गुप्ता, पीडियाट्रिक मेडिसिन ए जे मेहता
अक्टूबर 2023 : दंत रोग से डॉ विपिन कुमार

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इस साल ही नहीं, बल्कि अगले साल भी कई बड़े चेहरे रिटायर होंगे इसमें सुपर स्पेशिलिटी विंग के आधा दर्जन वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल है. हालांकि, इस बारे में अस्पताल प्रबन्धन का कहना ये है कि ये सतत प्रक्रिया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने माना कि चिकित्सकीय पेशे में अनुभव काफी बड़ा रोल निभाता है. लेकिन इस पेश कि खास बात ये भी है कि जो भी चिकित्सक वरिष्ठ होते जाते है, वो अपनी नीचे सैंकड़ लाइन भी तैयार करते रहते है. ये ही वजह है कि नए चेहरों के साथ ही नए अनुभव की सुविधाएं अस्पताल और मरीजों को मिल रही है. आइए अब आपको बताते है कि अगले साल कॉलेज ये कौन कौन सी फैकल्टी कहेगी अलविदा.

इन चिकित्सकों का अगले साल पूरा होगा सेवाकाल
पीएसएम से डॉ सुरेश चन्द सोनी, सर्जरी से सुमिता ए जैन, न्यूरोसर्जरी से डॉ देवेन्द्र पुरोहित,
ऑथोपैडिक विभाग से डॉ एम के झारवाल, गायनी से डॉ पुष्पा नागर, रेडियोथैरेपी से डॉ संदीप जैन,
रेडियोलॉजी से डॉ उषा जयपाल, पीडियाट्रिक मेडिसिन डॉ जगदीश सिंह, सर्जरी से डॉ आर के जैनव,
ऑथोपेडिक विभाग से डॉ डी एस मीणा, मनोरोग से डॉ संजय जैन, न्यूरोलॉजी से डॉ आर एस जैन,
कार्डियोलॉजी से डॉ सुनील कुमार जैन, पैथोलॉजी से डॉ अजय यादव व गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी से डॉ संदीप निझावन

कॉलेज में बदलाव की बयार के बीच भले ही सैंकड़ लाइन के चिकित्सक मुख्य भूमिका में आ गए हो, लेकिन इसके साथ ही उनकी चुनौतियां भी काफी बढ़ गई है. फिर चाहे वो व्यवस्थागत सुधार हो या चिकित्सकीय नवाचार ऐसे में उम्मीद ये ही है कि चिकित्सकों की अनुभवी युवा बिग्रेड एसएमएस मेडिकल कॉलेज और खासतौर पर एसएमएस अस्पताल में एक नई छाप छोड़ेगी.