मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रात में शहर का औचक निरीक्षण, गरीब, असहाय लोगों को बांटे कंबल

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आधी रात के बाद जयपुर का औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना औचक दौरा बेहद गुप्त रखा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी मौजूद रहे, जयपुर जंक्शन के आस-पास औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने सर्द रात में गरीबों एवं असहायों की सुध ली. सीएम ने गरीब, असहाय लोगों को कंबल बांटे. जयपुर जंक्शन के पास जाकर कंबल वितरित किए. 

प्लेटफॉर्म-1 का दौरा कर सर्दी में लोगों को कंबल ओढ़ाया. जयपुर जंक्शन के निरीक्षण के बाद सीएन ने रैन बसेरे का भी अवलोकन किया. 

मुख्यमंत्री ने सदर थाने का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सदर थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के हाल-चाल पूछे. उन्होंने रोजनामचा और एक-एक  स्टाफ की जानकारी ली. सीएम ने पुलिस थाने में रजिस्टर देखा. FIR से लेकर इलाके में होने वाली गश्त के बारे में पूछा. आम सिपाही से लेकर थानेदार तक सभी से जानकारी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी मौजूद रहे. सीएम ने पुलिस थाने में रजिस्टर देखा. 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अपना औचक दौरा बेहद गुप्त रखा. कानोंकान किसी को भी अपने दौरे की खबर नहीं लगने दी. हालांकि कमिश्नर CM के औचक दौरे के बाद मे सूचना लगी. लेकिन जब तक सीएम अपना फीडबैक और निरीक्षण पूरा कर चुके थे.