कोटा करंट हादसा मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल की संवेदनशीलता, 5 लाख रुपए के मुआवजे का किया ऐलान

जयपुरः कोटा में शिव बारात के दौरान कंरट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलस गए. जिसपर अब मुख्यमंत्री भजनलाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जनहानि अत्यंत दुःखद हुई है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. 

साथ ही सीएम ने बच्चों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए हादसे में काल कवलित हुए मासूम बच्चे के परिजन को 5 लाख रुपए, जयपुर रैफर गंभीर रूप से घायल बच्चों को 1 लाख रुपए और कोटा में उपचाररत घायल बच्चों को 50 हजार की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. भजनलाल ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे. 

बता दें कि इससे पहले ही आज करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे की मौत हो गई है. SMS अस्पताल में भर्ती देर रात 12 साल के मासूम का दम टूट गया. और जिंदगी और मौत के बीच जंग हार गया. जबकि फिलहाल SMS अस्पताल में 4 अन्य बच्चों का  ट्रीटमेंट लगातार जारी है. 

बता दें कि सकतपुरा की काली बस्ती में शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली जा रही थी इस दौरान झंडा लेकर चल रहे लोगों में से एक व्यक्ति का झंडे का डंडा हाई टेंशन लाइन को छू गया और तेज धमाका हुआ तेज धमाके से जमीन में गड्ढा भी हो गया और एक के बाद एक 18 लोग करंट की चपेट में आ गए. लोक सभा स्पीकर और ऊर्जा मंत्री ने एमबीएस अस्पताल में सिटी एसपी अमृता दुहन और कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी से घटनाक्रम की जानकारी लेकर हादसे की जांच के निर्देश दिए.